SBI ATM Franchise Kaise Khole
SBI ATM Franchise Kaise Khole: अगर आप कम लागत में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ATM Franchise से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. फ्रेंचाइजी के लिए क्या करना है, इसकी पूरी जानकारी पढ़ें।
SBI ATM Franchise: मौका, मौका, मौका… अगर आप घर बैठे कमाई शुरू करना चाहते हैं तो देश का सबसे बड़ा बैंक आपको यह मौका दे रहा है. SBI से जुड़कर पैसा कमाया जा सकता है। यह एक फ्रैंचाइज़ी बिजनेस मॉडल है। अगर आप कमाई का कोई रास्ता ढूंढ रहे हैं तो आप अपने यहां एटीएम लगवाकर कमाई कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (SBI ATM) की बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी (Bank ATM Franchise) लेकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। आप हर महीने करीब 45 से 90 हजार रुपए कमा सकते हैं
ATM Franchise के लिए आवेदन कैसे करें?
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के लिए ऑनलाइन आवेदन कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है। एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग हैं। इनमें से अधिकांश अनुबंध इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के साथ हैं
SBI ATM Franchise की जरूरी शर्तें
- 50-80 वर्गफीट की जगह होनी चाहिए।
- दूसरे एटीएम से दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
- जगह भूतल पर होनी चाहिए और अच्छी दृश्यता होनी चाहिए।
- 24 घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। एक किलोवाट बिजली कनेक्शन की जरूरत
- एटीएम में प्रति दिन लगभग 300 लेनदेन की क्षमता होनी चाहिए।
- एटीएम की जगह कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
- V-sat लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट (NOC) जरूरी है.

कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए?
1. ID Proof – Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card
2. Address Proof – Ration Card, Electricity Bill
3. Bank Account and Passbook
4. Photograph, E-mail ID, Phone No.
5. GST Number
6. Financial Documents
Important Links
Official Website | Click Here |
Download | Click Here |